इंडियन प्रीमियर लीग (Indian premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 50वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की इस हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल काफी रोमांचक हो गई है। पंजाब की तरफ से इस मैच में क्रिस गेल ने 63 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। गेल का विकेट लेने वाले आर्चर ने ट्विटर पर उनके लिए एक खास मैसेज लिखा है।
गेल इस मैच में काफी अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने अपनी 99 रनों की पारी में 6 चौके और 8 लंबे सिक्स लगाए। गेल को जोफ्रा आर्चर ने पारी के 20वें ओवर में आउट किया। 99 रन पर आउट होने के बाद क्रिस गेल काफी गुस्से में भी दिखाई दिए और उन्होंने अपना बल्ला बीच मैदान में फेंक दिया। मैच के बाद आर्चर ने गेल की तारीफ करते हुए ट्विटर पर उनके साथ ली गई फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी भी बॉस क्रिस गेल’ आर्चर ने इस मैच में बढ़िया गेंदबाजी की और अपने चार ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में मंदीप सिंह (0) बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद, कप्तान राहुल ने क्रिस गेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की पार्टनरशिप की, जिसके चलते टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स (50) और संजू सैमसन (48) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम रोल योगदान दिया। राजस्थान ने इस जीत के साथ खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाया रखा है।