नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ द्वारा शुरू की गई इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की प्रसिद्धि किसी से छिपी नहीं है। अब तक इस टूर्नामेंट के 12 सीजन सफलता के साथ समाप्त हो गए हैं। हर साल ये टूर्नामेंट और विशाल होता जा रहा है। ऐसे में अब बीसीसीआइ आइपीएल को और भी रोचक बनाने पर विचार कर रही है। उम्मीद है कि अगले आइपीएल में कुछ नए नियमों दर्शकों को देखने को मिलें।
बीसीसीआइ आइपीएल में पॉवर प्लेयर का कॉन्सेप्ट लागू करने का मन बना चुकी है। इस नियम के तहत 15 खिलाड़ियों की एक टीम चुनी जाएगी, जिसमें जरूरत पड़ने पर 11 खिलाडियों के अलावा अन्य चार खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा समझा जाएगा। जरूरत के अनुसार कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने उतर सकता है, बशर्ते वो खिलाड़ी प्लेइंग फिफ्टीन का हिस्सा होना चाहिए।
दुनिया की सबसे अमीर टी20 क्रिकेट लीग में विकेट गिरने के बाद एक सबस्टिट्यूट बैट्समैन को टीम उतार सकती है। इसके अलावा ओवर की समाप्ती के बाद किसी भी गेंदबाज से ओवर कराया जा सकता है। भले ही वो प्लेइंग इलेवन में शामिल हो अथवा नहीं। इस बात को लेकर बीसीसीआइ के अधिकारी ने कहा है कि ये कॉन्सेप्ट पहले ही स्वीकृत हो चुका है।
ऐसे है ये नया नियम
इस नए नियम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा है कि दोनों ही टीमों के साथ-साथ फैंस के लिए ये नियम रोचक होगा, क्योंकि जो बैंच पर बैठा हो कुछ भी कर सकती है। अकेला खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकता है। अधिकारी ने बताया, “सोचिए कि आपको आखिरी के एक ओवर में 20 रन की जरूरत है और आपके पास 15 सदस्यीय टीम में आंद्रे रसेल जो पूरी तरह फिट नहीं हैं और प्लेइंग इलवेन का हिस्सा भी नहीं है। ऐसे में अब वो बल्लेबाजी करने उतर सकता है और आपको ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके मैच जिता सकता है।
“ठीक ऐसा ही गेंदबाजों के साथ हो सकता है। आपको आखिरी ओवर में 6 रन बचाने हैं और आपकी टीम का हिस्सा जसप्रीत बुमराह नहीं हैं तो भी आप उनसे आखिरी के ओवर में गेंदबाजी करा सकते हैं। ये नियम गेम को पूरी तरह बदल सकता है, जो पसंद आ सकता है।”