लखनऊ। देश में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अधिकारी आईजीनवनीत सिकेरा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को राजधानी में आइजी पीएचक्यू नवनीत सिकेरा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव आई है। जिसके बाद उन्हें आनंदी वाटर पार्क को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया। आईजी नवनीत सिकेरा लखनऊ लखनऊ शहर में IG के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अधिकारिक तौर पर उनके संक्रमित होने की पुष्टि अभी तक नहीं की है।
बता दें, राज्य में कोरोना से पुलिसकर्मी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। हाल ही में हरदोई में तैनात पुलिस उपाधिक्षक नागेश मिश्रा की मौत लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं राज्य मंत्री कमला रानी में वायरस की पुष्टि हुई है। उधर, मालवीय नगर निवासी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसे में राजधानी में अब तक 46 मौतें हो चुकी हैं। बता दें, शुक्रवार को बीजेपी विधायक समेत 151 लोग वायरस की चपेट में आ गए। इस दौरान सरकारी अस्पताल फुल रहे। गंभीर मरीजों को इलाज के लिए घंटों घर पर इंतजार करना पड़ रहा है।
हाल ही में राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं जिससे कोरोना की संख्या में कमी लाई जा सके। साथ ही कोरोना से पीड़ित मरीजों से सही ढ़ग से जांच, उपचार किया जा सके। लेकिन राजधानी में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए बने सरकारी कोविड अस्पताल फुल हो गए। पीजीआइ, केजीएमयू व लोहिया संस्थान में मॉडरेट व सीविर मरीजों को बेड नहीं मिल सके। इसके अलावा लोकबंधु, साढ़ामऊ अस्पताल के भी अधिकतर बेड फुल रहे।
गौरतलब है कि नवनीत सिकेरा बतौर एसएसपी मुजफ्फरनगर-लखनऊ समेत कई जिलों में काम कर चुके हैं। हाल ही में नवनीत सिकेरा के ऊपर एक वेब सीरीज ‘भौकाल’ भी बनाई गई थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने 1090 की शुरुआत का श्रेय भी इन्हें ही जाता है।