दुबई । ईरान में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के हसन रूहानी सरकार के फैसले को देश के सर्वोच्च नेता आयलुल्लाह अली खामनेई ने सही ठहराया है। सरकारी चैनल ईरान टीवी के अनुसार, खामनेई ने पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों को दस्यु करार दिया।
ईरान की सरकार ने बीते शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी थी। इसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियों के साथ जगह-जगह प्रदर्शनकारियों की झड़पें देखने को मिली हैं।
सड़कों पर उतरे लोगों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं में सार्वजनिक संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है। इस पर आपत्ति जताते हुए खामनेई ने प्रदर्शनकारियों के देश के दुश्मनों से मिलने की आशंका जताई। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाने को कहा।