ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई ने हिंदी में एक नया ट्विटर एकाउंट खोला है। उनके फारसी, अरबी, उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी और अंग्रेजी जैसी अन्य भाषाओं में सात अलग-अलग ट्विटर खाते हैं। उन्होंने इस नए अकाउंट से दो ट्वीट भी पोस्ट किए हैं।
खामेनई के नए खाते से सिर्फ उनके अन्य सात ट्विटर एकाउंट को फोलो किया गया है। जबकि फिलहाल, 1286 लोग खामेनई के हिंदी अकाउंट को फोलो किया जा रहा है। बता दें कि इस साल फरवरी में, अमेरिका में रिपब्लिकन सांसदों के एक समूह ने ट्विटर पर खामेनई और ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ के एकाउंट्स को अमेरिकी कानून का पालन नहीं करने के लिए निलंबित करने का आग्रह किया था।
खामेनई के ट्विटर एकाउंट अतीत में खबरों में रहे हैं, जब कई ईरानी एक्टीविस्ट ने 2019 में सरकार-विरोधी प्रदर्शन को बंद करने के प्रयास में इंटरनेट एक्सेस को बंद करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।