दुबई। ईरान में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 77 हो गई है। देश में 2300 से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। चीन के बाहर ईरान ही वह देश है जहां इस महामारी से सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है। संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कई संगीत समारोह सहित पर्यटन से जुड़े कार्यक्रम रद कर दिए हैं। पांच और छह मार्च को अबूधाबी में होने वाले इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक अल्ट्रा फेस्टिवल और 21 मार्च को दुबई में होने वाला पॉप कंसर्ट रद कर दिया गया है। मार्च में दुबई में होने वाले होली कार्निवाल को भी निरस्त कर दिया गया है। यूएई में अभी तक संक्रमण के 21 मामले सामने आ चुके हैं।
चीन में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 2943 हो गई है। देश में संक्रमण के 125 मामले सामने आए हैं। इनमें 114 अकेले हुबेई प्रांत से हैं। चीन में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। एक दिन पहले इनकी संख्या 202 थी।
दक्षिण कोरिया ने कोरोना के खिलाफ युद्ध की घोषणा की
अस्पतालों में अतिरिक्त बेड और फेस मास्क उपलब्ध कराने का आदेश देते हुए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने मंगलवार को कोरोना के खिलाफ युद्ध का एलान किया। राष्ट्रपति ने फेस मास्क की कमी के लिए आम लोगों से क्षमा मांगी और कोरोना से प्रभावित छोटे उद्योगों की मदद का वादा किया। दक्षिण कोरिया में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमण के 5186 मामले सामने आ चुके हैं। दक्षिण कोरिया के शिन्चेओनजी चर्च के प्रमुख और खुद को मसीहा बताने वाले ली मान-ही का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है।
पाकिस्तान में ईरान से लौटी महिला का टेस्ट पॉजिटिव
ईरान से लौटी 45 वर्षीय महिला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की संख्या पांच हो गई है। संक्रमित महिला गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र की रहने वाली है। एहतियात बरतते हुए गिलगिट-बाल्टिस्तान में सात मार्च तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सिंध और बलूचिस्तान में स्कूल-कॉलेज पहले ही बंद हैं।
ट्विटर ने कर्मियों से घर से काम करने को कहा
दुनियाभर के ट्विटर कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। कंपनी की एचआर प्रमुख जेनिफर क्रिस्टी ने सोमवार को कहा, ‘हम विश्वस्तर पर सभी कर्मियों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य कोरोना वायरस के प्रसार की संभावना को कम करना है।’
जर्मनी में संक्रमण के 31 नए मामले
जर्मनी में 31 नए मामले आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 188 हो गई है। जर्मनी के 16 राज्यों में से 13 में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। उधर, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फ्रांस की राजधानी के एक क्षेत्र में सभी प्राइमरी और सेकेंड्री स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसी क्षेत्र से संक्रमण के ज्यादातर मामले सामने आए हैं। जिन दो लोगों की फ्रांस में मौत हुई वह इसी क्षेत्र में रहते हैं। फ्रांस में अब तक 191 मामले सामने आए हैं।
इटली में मरने वालों की संख्या 79
यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह इटली प्रभावित हुआ है। यहां अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि, ढाई हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। एक सरकारी एजेंसी के मुताबिक सोमवार से 27 लोगों की मौत हुई है। ज्यादातर मौतें मिलान के आस-पास के क्षेत्रों में हुई हैं।