तेहरान। अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच ईरान ने 2015 के परमाणु समझौते की शर्त को तोड़ने का फैसला किया है। अमेरिका पहले ही इस समझौते से अलग हो चुका है और ईरान में अभी भी कई प्रतिबंध लगे हुए हैं।
ईरानी राज्य टीवी रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान अब 2015 के अपने परमाणु समझौते की किसी भी सीमा का पालन नहीं करेगा।साल 2015 में ईरान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों-ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और अमेरिका के साथ ही जर्मनी के साथ परमाणु समझौता हुआ था।
वहीं, इससे पहले ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा, ‘समझौते की पांचवी शर्त के संदर्भ में फैसला पहले ही लिया जा चुका है..लेकिन मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए, आज रात की अहम बैठक में कुछ बदलाव किए जाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘सियासत की दुनिया में, हर चीज एक दूसरे को प्रभावित करती है।’