इंग्लैंड की दिग्गज टेक कंपनी जियोमीक अपने खास रोबोट्स के लिए इंसानी चेहरे की तलाश कर रही हैं। वहीं, इन रोबोट्स के लिए जिन इंसानों का चेहरा इस्तेमाल होगा, उनको 92 लाख रुपये दिए जाएंगे। लेकिन कंपनी ने शर्त भी रखी है कि चेहरा शांत और फ्रेंडली होना चाहिए। साथ ही चेहरे के लिए एग्रीमेंट भी कराया जाएगा। आपको बता दें कि जियोमीक ऐसा रोबोट तैयार करेगा, जो इंसानों की तरह काम करने के साथ इंसान जैसा दिखाई देगा।
रोबोट को मिला नाम
जियोमीक के अनुसार, इस रोबोट का नाम वर्चुअल फ्रेंड होगा। वहीं, इसका निर्माण कार्य अगले वर्ष से शुरू हो जाएगा। फिलहाल, इस रोबोट को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिली है। जो भी व्यक्ति इस डिवाइस के लिए अपना चेहरा देगा, कंपनी उसे पैसा देगी।
कंपनी ने दिया बड़ा बयान
कंपनी ने इस रोबोट को लेकर कहा है कि यह डिवाइस इंसान की तरह दिखेगा। वहीं, किसी भी शख्स के लिए चेहरे का एग्रीमेंट करवाना एक बड़ा फैसला होगा। जियोमीक ने आगे कहा है कि हमारा रोबोट मशीन की तरह नहीं दिखाई देगा, बल्कि उसकी एक अलग पहचान होगी।
ह्यूमेनॉयड रोबोट पर चल रहा है पांच साल के काम
जियोमीक इस खास टेक्नोलॉजी वाले रोबोट पर करीब पांच साल से काम कर रहा है। साथ ही कंपनी ने प्रोडक्ट आइडिया को लीक होने से भी कई बार बचाया है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में ह्यूमेनॉयड रोबोट्स इंसानों की नौकरी छीन लेंगे।
इस साइट पर भेजे अपने चेहरे की तस्वीर
अगर आप भी रोबोट के लिए अपना चेहरा देना चाहते है, तो आप जियोमीक की आईडी faces@geomiq.com पर अपनी फोटो मेल कर सकते है। इसके साथ ही आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकेंगे।