देशभर में कोरोना महामारी के कारण मार्च से ही स्कूल-कॉलेज बंद हैं। जगह-जगह स्कूल-कॉलेज खोलने या ना खोलने को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच देश के एक राज्य ने स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला कर लिया है। राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, यहां 1 सितंबर 2020 से स्कूल व कॉलेज खुलने जा रहे हैं।
यह फैसला असम सरकार ने लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री हिमांत विश्व शर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि असम के सभी शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों व कर्मचारियों को कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) कराना अनिवार्य होगा। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें 1 सितंबर से स्कूल / कॉलेज ज्वाइन करना होगा।
शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए यह अनिवार्य कोविड टेस्टिंग 21 अगस्त से शुरू होगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘हम केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्कूल खोलने के आदेश इंतजार करेंगे। उसके 24 घंटे के अंदर स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी कर दिया जाएगा।’
‘जो कर्मचारी लॉकडाउन के कारण अपने घर (दूसरे शहर या राज्य) चले गए हैं, उन्हें वापस आना होगा और अगले आदेश तक अपने-अपने कार्यजिले / शहर में ही रहना होगा। समय पर उपस्थित न होने पर उनकी सैलरी काट ली जाएगी।’
25 फीसदी फीस घटेगी और सीटें बढ़ेंगी
शिक्षा मंत्री ने इस बीच फीस और सीटों को लेकर भी बातें कीं। कहा कि ‘गुवाहाटी हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार, सभी निजी स्कूलों को अपने स्टूडेंट्स को फीस में 25 फीसदी की छूट देनी होगी। साथ ही राज्य के सभी कॉलेजों को भी 25 फीसदी सीटें बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। ये सीटें उन स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित होंगी जिन्होंने इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है।’
असामान्य परिस्थितियों के कारण सीटों में बढ़ोतरी सिर्फ इस शैक्षणिक सत्र के लिए की जाएगी।