मुंबई। मंगलवार शाम को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेता महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है और सरकार बनाने का दावा पेश किया। कांग्रेस नेता पृथ्वी राज चाह्वाण ने कहा कि शिवसेना प्रमुख के नेतृत्च उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनेगी। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन ने उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुना है।
इस्तीफा देने के बाद पहली बार अजीत पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के निवास स्थान सिल्वर ओक पहुंचे। वहां पर सुप्रिया सुले भी मौजूद हैं।
उद्धव ठाकरे को महा विकास अघाड़ी के सीएम पद के चेहरे के रूप में चुने जाने पर शिवसेना के नेता रामदास कदम ने कहा कि राज्यपाल उन्हें (उद्धव ठाकरे) आमंत्रित करेंगे, शायद आज सब कुछ तय हो जाएगा। हम उनके (राज्यपाल) यहां जा रहे हैं।
शिवसेना के विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों का कर्ज माफ किया जाए। कुछ लोगों को छोड़कर शेष महाराष्ट्र आज खुश है। मुझे इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि अजीत पवार ने भाजपा के साथ हाथ क्यों मिलाया, बाकी शरद पवार उन पर टिप्पणी कर सकते हैं।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के लिए कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना नेता राजभवन पहुंचे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को ‘महा विकास अघडी’ के सीएम उम्मीदवार के रूप में चुना गया है।
शिवसेना के सांसद संजय राउत से जब पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र के सीएम के रूप में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को आमंत्रित किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि हां हम सभी को आमंत्रित करेंगे, हम अमित शाह जी को भी आमंत्रित करेंगे।
महा विकास अघाड़ी के सीएम पद के उम्मीदवार चुने जाने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि मैं राज्य का नेतृत्व करुंगा। मैं सोनिया गांधी, शरद पवार और अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम एक दूसरे पर विश्वास रखकर देश को एक नई दिशा दे रहे हैं। ये सरकार नहीं मेरा परिवार है। भाजपा ने 30 साल की दोस्ती तोड़ी। 30 साल से जो साथ थे उसे पर भरोसा नहीं किया। मेरे हिंदुत्व में झूठ नहीं है। मेरे हिंदुत्व में गलत का साथ देना नहीं है। लेकिन मैं मोठाभाई (बड़े भाई) से मिलने दिल्ली जाऊंगा। बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि जिसको जुबान दे दी तो पीछे मत हटो। हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से महाराष्ट्र बना देंगे, जैसा छत्रपति शिवाजी महाराज ने सपना देखा था।किसानों को लेकर सबसे पहले काम करेंगे। किसानों के आंखों में आंसू नहीं छलकने देंगे।