नई दिल्ली। चीन के वुहान से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शनिवार को 889 और लोगों की मौत हो जाने से देश में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,000 के पार पहुंच गई।
कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या की तालिका में इटली सबसे ऊपर है। देश में इस घातक बीमारी से कुल 10,023 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के 5,974 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 92,472 हो गए हैं।
इटली के अलावा अमेरिका, फ्रांस, स्पेन आदि जैसे देश कोरोना के संक्रमण से अधिक जूझ रहे हैं। अमेरिका में अब तक एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं, फ्रांस में भी शनिवार को कोरोना वायरस से 319 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2,314 पर पहुंच गया।