इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 368 लोगों के मौत की खबर है। वहीं पूरी दुनिया में 6000 से ज्यादा लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है। इटली में प्रशासन ने लोगों के यात्रा करने सहित कई पाबंदियां लगाई हैं। शनिवार (14 मार्च) को प्रशासन ने लोगों के पार्कों में घूमने पर भी रोक लगा दी है।
इससे पहले इटली सरकार ने लोगों को पार्क में एक मीटर की दूरी बनाकर टहलने और साइकिल चलाने की अनुमति दी थी, लेकिन प्रशासन ने पाया कि कई लोग दूरी के नियम का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां पर एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 15,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं।
पूरी दुनिया पर कोरोना का साया
कोरोना वायरस से स्पेन में हुई मौतों की संख्या बढ़ने के कारण वैश्विक स्तर पर इस विषाणु से संक्रमण के कारण हुई मौतों का आंकड़ा छह हजार के पार चला गया। विभिन्न आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एएफपी द्वारा की गई गणना से यह सूचना प्राप्त हुई। स्पेन में पिछले 24 घंटे में 105 लोगों की मौत के बाद विश्व में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6,036 हो गई है और 1,59,844 लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं। चीन में अब तक सर्वाधिक 3,199 मौतें हो चुकी हैं और यह महामारी तेजी से यूरोप में फैल रही है जहां इटली में 1,907 लोग काल के गाल में समा चुके हैं।
स्पेन में 24 घंटे में 100 से अधिक की मौत
स्पेन में रविवार (15 मार्च) में कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 2,000 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि गत 24 घंटों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इटली के बाद स्पेन यूरोप का कोरोना वायरस से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। स्पेन की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या 7,753 तक पहुंच गई है जिनमें से 288 लोगों की मौत हो चुकी है।
ईरान में 724 ने गंवाई जान
वहीं दूसरी ओर, ईरान में कोरोना वायरस से एक ही दिन में 113 और लोगों की मौत हो गई। ईरान ने रविवार (15 मार्च) को इसकी घोषणा की। वायरस संक्रमण से प्रभावित इस देश में एक ही दिन में इतनी अधिक मौत होने का यह पहला मामला है। इन मौतों के बाद ईरान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 724 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने कहा, ”लोगों को सभी यात्राएं रद्द कर देनी चाहिए और घरों में रहना चाहिए ताकि हम आने वाले दिनों में हालात में सुधार देख सकते हैं।”