कोरोनावायरस के कहर का सबसे बड़ा केंद्र बन चुके इटली में मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। वहां इस जानलेवा महामारी का इलाज कर रहे डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। अभी तक इटली में कुल 51 डॉक्टर इस संक्रमण की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं।
उधर, स्पेन में भी पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 832 मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 5600 से ज्यादा हो गया है। ईरान में भी इस वायरस का कहर जारी है। वहां मौत के 139 नए मामले दर्ज किए गए हैं और अब कुल मरने वाले 2500 से ज्यादा हो गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इटली मेें मरने वाले सभी डॉक्टर कोरोनावायरस से जंग लड़ रहे थे और हाल ही में पॉजिटिव पाए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इटली में डॉक्टरों की यूनियन के अध्यक्ष फिलिपो अनेल्ली ने हाल ही में इसी खतरे को देखते हुए डॉक्टरों के लिए और ज्यादा सुरक्षा उपकरण मांगे हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को इटली में मरने वालों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। यहां शुक्रवार को एक दिन में 969 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 9,134 हो गई थी।
हालांकि शनिवार रात जारी हुए आंकड़ों में बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हजार से ज्यादा हो गई है। देश में अभी भी 86,498 लोग कोरोना से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि ठीक होने वालों का आंकड़ा मात्र 10,950 ही है।
स्पेन में 24 घंटे में 832 की मौत
उधर, स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना से पीड़ित 832 लोगों की मौत की पुष्टि की। यह स्पेन में एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंत्रालय के मुताबिक, वहां मरने वालों की कुल संख्या अब 5690 पर पहुंच गई है, जो इटली के बाद विश्व में इस जानलेवा महामारी से मरने वालों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।
सबसे ज्यादा चिंता की बात स्पेन में वायरस के संक्रमण की जद में आने वालों का बढ़ता आंकड़ा है। स्पेन में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 64,059 से बढ़कर 72,248 पर पहुंच चुकी थी। हालांकि स्पेन में नए संक्रमण की दर अब धीमी होने के संकेत मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह महामारी अब अपने चरम स्तर पर पहुंच चुकी है।
देश में सबसे ज्यादा प्रभाव राजधानी मैड्रिड में ही है, जहां 2757 लोगों की मौत के अलावा संक्रमण के 21,520 मामले मिले हैं। ईरान में भी शनिवार को 139 नई मौत के साथ मरने वालों की संख्या 2517 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानूश जहांपौर ने कहा, देश में पीड़ितों की संख्या में भी करीब 3,076 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अब ईरान में कुल 35,408 संक्रमित मरीज हो गए हैं, जिनमें से 3,206 की हालत गंभीर बनी हुई है। जहांपौर ने बताया कि देश में अभी तक 11,679 संक्रमण पीड़ित स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं, जो एक आशाजनक बात कही जा सकती है। उन्होंने बताया कि देश में अभी तक 5.7 करोड़ लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसका लाभ मिल रहा है।
इटली में अभी राहत की उम्मीद नहीं
इटली के डॉक्टरों की मानें तो देश को कोरोना वायरस की त्रासदी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। पिछले हफ्ते एक-दो दिन मरने वालों की संख्या में कमी आने से माना जा रहा था कि शायद जल्द ही यह देश इस महामारी से उबर जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने एहतियातन संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू कराया था, जिसके नतीजे जल्द सामने आने लगेंगे। लेकिन विशेषज्ञों का आकलन है कि इटली में वायरस का संक्रमण आगामी कुछ दिनों में चरम पर पहुंच सकता है। इसके चलते लॉकडाउन को तीन अप्रैल से आगे भी बढ़ाया जा सकता है।