नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी-2 शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर मिले जुले रिव्यू आ रहे हैं, हालांकि दर्शक और क्रिटिक्स रानी मुखर्जी के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म को भले ही सराहना मिल रही हो, लेकिन फिल्म पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग करने में सफल नहीं रही। फिल्म ने धीमी शुरुआत के साथ बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा।
अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अभी तक ट्रेड एनालिस्ट के पास से आधिकारिक आंकड़े आना बाकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म 10 प्रतिशत तक कमाई की है। इसके हिसाब से फिल्म ने पहले दिन करीब 3 से 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, फिल्म के रिव्यू अच्छे आने की वजह से वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो सकता है।
वहीं बॉक्स ऑफिस पर ही उन्हें इमरान हाशमी और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘द बॉडी’ से भी टक्कर मिल रही है, जो शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। इसके अलावा ‘पति पत्नी और वो’ और ‘पानीपत’ भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी टक्कर मिल रही है, जिससे फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
बता दें कि फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर पर आधारित है, जो लड़कियों को अपना निशाना बनाता है। रानी मुखर्जी फिल्म में पुलिस अफसर शिवानी रॉय की अपनी भूमिका में हैं, जो उस अपराधी को दो दिनों में पकड़ने की बात ठान लेती हैं। निर्देशक गोपी पुथरन ने फिल्म की पटकथा लिखी है। वह दर्शकों पर अपनी पकड़ लगातार बनाए रखती है।