नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानि आईसीएआई शीघ्र ही सीए इंटर / फाउंडेशन परीक्षा 2019 का परिणाम जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने आईसीएआई सीए इंटर/फाउंडेशन की परीक्षा दी थी वे अपना परिणाम संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट्स, icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए की इंटर / फाउंडेशन स्तर की परीक्षा का आयोजन नवंबर 2019 में किया था। संस्थान द्वारा 13 जनवरी 2020 को जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार सीए की इंटर / फाउंडेशन स्तर की परीक्षा का परिणाम 03 या 04 फरवरी 2020 को जारी किया जा सकता है।
आईसीएआई के नोटिस के अनुसार ICAI CA Result 2020 ऑनलाइन चेक करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। हालांकि, उम्मीदवार चाहें तो सीए परीक्षा के लिए संस्थान के पोर्टल, icaiexam.icai.org या रिजल्ट पोर्टल caresults.icai.org या icai.nic.in/caresult पर भी विजिट कर सकते है।
आईसीएआई सीए इंटर / फाउंडेशन परीक्षा 2019-20 का परिणाम ऐसे करें चेक
• सबसे पहले आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट करें।
• सीए इंटर / फाउंडेशन परीक्षा 2019 परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा।
• जिसके बाद नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / पिन नये और परीक्षा का रोल नबंर दर्ज़ करना होगा।
• इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे। परिणाम की सॉफ्ट कॉपी भविष्य की जरूरतों के लिए सेव कर लें।