मुम्बई। दुनिया में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म इंडस्ट्री भी इससे नहीं बच पाई है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सिनेमाघरों को बंद कर दिया है। इस कारण फिल्में रिलीज नहीं की जा रही हैं। कोरोना के चलते फिल्म इंडस्ट्री का करोड़ों का नुकसान हो रहा है। अब कुछ मेकर्स ने फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम ने ‘लूडो’ और ‘झुंड’ जल्द ही रिलीज होनी वाली है। क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम ने ‘लूडो’ और ‘झुंड’ के राइट्स खरीद लिए हैं।
ये दोनों फिल्में टी-सीरीज प्रोडक्शन की है और ऑनलाइन प्लेटफॉम पर रिलीज करने की तैयारी है। लंबे लॉकडाउन अवधि को देखते हुए मेकर्स ने महसूस किया कि सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार करने के बजाय डिजिटल प्लेटफॉम पर ‘लूडो’ और ‘झुंड’ को रिलीज करना बेहतर होगा। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।