नई दिल्ली । CAT Admit Card 2019: कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test- CAT) 2019 के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जल्द ही जारी होने वाले हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो जल्द ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीद है कि CAT परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर 23 अक्टूबर, 2019 को एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे। यहां से कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे । बता दें कि CAT 2019 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर, 2019 को किया जाएगा और उससे पहले 23 अक्टूबर, 2019 को जारी कर दिया जाएगा। यहां उम्मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड ईमेल के जरिए नहीं भेजे जाएंगे, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा। साथ ही सभी कैंडिडेट्स पहले ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके रख लें ताकि अंतिम समय में हड़बड़ी में कोई दिक्कत ना हो। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक CAT एडमिट कार्ड 23 अक्टूबर को शाम 05 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसपर मौजूद सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें कि नाम और एड्रेस जैसी जरूरी जानकारियों में कोई गड़बड़ तो नहीं है और यदि ऐसा कुछ है भी तो उसे समय रहते ठीक करवा लें। एडमिट कार्ड पर एग्जामिनेशन स्लोट और परीक्षा केंद्र जैसी जरूरी जानकारियां दर्ज रहेंगी। परीक्षा 24 नवंबर को दो स्लोट्स में आयोजित की जाएगी। देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छात्र दो शिफ्ट्स में (सुबह और दोपहर) परीक्षा देने पहुंचेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,कोझिकोड़ (Indian Institute of Management-IIM) ने पिछले महीने सितंबर में कैट 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी थी। 25 सितंबर को इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख थी। उसी वक्त एडमिट कार्ड रिलीज होने की भी जानकारी दी गई थी, जिसके मुताबिक 23 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे और उम्मीदवारों के पास 24 नवंबर, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का समय रहेगा।