जलजमाव से परेशान ग्रामीण की कोई सुनवाई नही करते प्रधान। बघौचघाट जनपद के बघौचघाट जो प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता व कृषि मन्त्री सूर्य प्रताप शाही के पैतृक गाँव पकहा के नज़दीक पड़ता है फ़िर भी यहाँ के सफाईकर्मी व ग्राम प्रधान के लापरवाही के चलते बीच गाँव मे ही जलजमाव की स्थति महीनों से बनी हुई है जिसके चलते ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गय़ा है यही पास मे ही मीट व मछली मार्केट होने के कारण ही यहाँ का भी गंदा पानी भी यही इकट्ठा होता है जिससे उठने वाली दुर्गन्ध से आसपास मे रहने वाले लोग काफी परेशान है वही पास मे प्राथमिक विद्यालय होने कारण यहाँ पढ़ने वाले मासूमो मे भी बीमारियो का भय बना रहता है लोगो ने इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान ओमप्रकाश से की लेकिन हर बार आश्वसन ही मिला लोगो का कहना है की यहाँ के सफाई कर्मी का दर्शन कभी नही होता है ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी के मिली भगत का अंजाम अब यहाँ के आमजन को भुगतना पड़ रहा है जलजमाव का विरोध करने वालो मे दुर्गेश मिश्रा बबलू पटेल राजेश पटेल राहुल शर्मा सहित कई ग्रामीणों का कहना है अगर जल्द नाली का निर्माण नही हुआ तो हमलोग जिलाअधिकारी से मिल के इसकी शिकायत करेंगे वही इस संदर्भ मे ग्राम प्रधान ओमप्रकाश से वात की गयी उनका कहना है देखते है जल्द सफाई कराने की कोशिश की जायेगी