जम्मू-कश्मीर। कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में सप्ताहांत पाबंदियां लगा दी गई हैं। इसके तहत शनिवार व रविवार को केवल राशन, सब्जी, दूध-दही, फल व दवा समेत अन्य जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी। पेट्रोल पंप व एलपीजी की दुकानें भी खुलीं रहेंगी। अन्य सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वाहनों की आवाजाही पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं रहेगी। होम डिलेवरी भी जारी रहेगी। कश्मीर में इन पाबंदियों का शनिवार को सख्ती से पालन कराया गया।
सुबह खुली दुकानें बंद करा दी गईं। शुक्रवार को देर रात आदेश जारी होने के कारण जम्मू में असमंजस के बीच ज्यादातर इलाकों में दुकानें खुलीं रहीं। कुछ इलाकों में पुलिस ने दोपहर बाद दुकानें बंद करा दी। रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी। प्रदेश में गैर-जरूरी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक है।
सरकार की ओर से देर रात जारी आदेश के बाद शनिवार को दिन में असमंजस की स्थिति रही। कश्मीर में सुबह दुकानें खुलने के बाद पुलिस ने विभिन्न इलाकों में घूमकर उन्हें बंद कराया। यहां ज्यादातर इलाकों में बाजारें बंद रहीं। पुलिस ने कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगा कर आवागमन रोक दिया।
जम्मू में असमंजस की स्थिति रही। जम्मू, कठुआ, राजोरी, पुंछ, रियासी, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ में भी अधिकांश दुकानें दिन में खुली रहीं। सांबा में दोपहर बाद प्रशासन ने सड़क पर उतरकर सप्ताहंत पाबंदियां लगाने की घोषणा की।
उधमपुर में उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने एसएसपी के साथ खुद सड़क पर उतरीं और यात्रियों और दुकानदारों को अपने घरों में लौटने के लिए कहा। पटनीटॉप में सप्ताहंत पर होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर वहां किसी को जाने की अनुमति नहीं दी गई।
रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा
मुख्य सचिव की तरफ से जारी आदेश के तहत प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू पहले की तरह रात नौ से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थान जिसमें स्कूल, कालेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कोचिंग केंद्रों में केवल ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई होगी।
इंडोर और आउटडोर में 25 लोगों के एकत्र होने की अनुमति रहेगी। वहीं बैंक्वेट हाल में टीकाकरण में कवर हुए 25 लोगों या हाल की कुल क्षमता के 25 फीसदी लोगों को ही एकत्रित होने की अनुमति होगी। सभी सरकारी विभागों को ऑफलाइन बैठकों को कम से कम करने के निर्देश दिए गए हैं।