श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शनिवार रात से ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में सेना के 21 राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा सहित 5 जवान शहीद हो गए। शहीद होने वालों में कर्नल आशुतोष के अलावा मेजर अनुज, सब इंस्पेक्टर शकील काजी और तीन अन्य जवान शामिल है। मुठभेड़ के दौरान सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया।
आपको बता दें कि आतंकियों ने एक घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा था, उन्हीं को बचाने सेना और पुलिस की टीम गई थी। इन लोगों को सुरक्षा बलों ने छुड़वा लिया परंतु इस मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। शनिवार को सेना को पुख्ता खबर मिली की हंदवाड़ा के जंगली इलाकों में आतंकी छुपे हुए हैं। इसके फौरन बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना को खबर मिली की छाजीमुल्लाह गांव में घर में कुछ आतंकी बैठे हैं और उन्होंने लोगों को बंधक बना रखा है। जब जवान घर के भीतर गए तो आतंकी पास में बने गाय के बाड़े में छिप गए।
सुरक्षा बलों ने फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस बीच कई घंटों तक सुरक्षाबलों संपर्क कटा गया। माना जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों की कम्युनिकेशन डिवाइस तोड़ दी थी। सेना की इस कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए लेकिन इस दौरान कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए