हाथरस की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत को लेकर जारी सियायस और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो पीड़िता के परिवार को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल और प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि आखिर पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोका जा रहा है। इसी बीच पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की है। घटना के बाद टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए हैं। इसके अलावा पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है। यहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है। गांव में पुलिस का सख्त पहरा है।
हाथरस की घटना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए। केजरीवाल ने कहा, इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई या दिल्ली में ऐसी घटना क्यों होनी चाहिए? देश में बलात्कार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। पूरा देश चाहता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जरूरत है।
कथित हाथरस गैंगरेप के विरोध में यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने महात्मा गांधी के भेष में जंतर मंतर रोड पर एक प्रदर्शन का आयोजन किया।
जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन
दिल्ली: हाथरस की घटना पर वामपंथी दल, भीम आर्मी और छात्र संगठनों के सदस्यों का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन।
हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक यूपी के सीएम इस्तीफा नहीं देते- भीम आर्मी प्रमुख
दिल्ली: हाथरस की घटना के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में शामिल हुए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद। उन्होंने कहा, मैं हाथरस का दौरा करूंगा। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक यूपी के सीएम इस्तीफा नहीं देते। मैं सुप्रीम कोर्ट से घटना का संज्ञान लेने का आग्रह करता हूं।’
यूपी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है- सीताराम येचुरी
दिल्ली: हाथरस की घटना पर सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान येचुरी ने कहा, ‘यूपी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। हमारी मांग है कि न्याय मिले।