वाशिंगटन। अमेरिका ने चीनी दूतावास के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया है। अमेरिका ने यह कदम सितंबर में उठाया जब दोनों अधिकारियों को वर्जीनिया सैन्य ठिकाने से पकड़ा गया। यह जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स ने दी है।
यूएस ने पहली बार जासूसी के आरोप में चीन के किसी अधिकारी को देश से किया निष्कासित
अखबार ने लिखा है कि पहली बार अमेरिका ने जासूसी के आरोप में चीन के किसी अधिकारी को देश से निष्कासित किया है। माना जा रहा है कि इनमें से एक अधिकारी वास्तव में खुफिया अधिकारी था जो राजनयिक के रूप में चीनी दूतावास में काम कर रहा था।
दोनों चीनी अधिकारी सपत्नीक सैन्य ठिकाने पर बिना अनुमति के गए थे
पता चला है कि दोनों चीनी अधिकारी अपनी पत्नियों के साथ वर्जीनिया के नोरफोक इलाके में स्थित सैन्य ठिकाने पर कार से जा पहुंचे थे। यह अमेरिका के विशेष बलों का प्रशिक्षण स्थल भी है। जैसे ही उन्होंने मुख्य द्वार पार किया, वैसे ही उन पर सुरक्षाकर्मी की नजर पड़ गई।
सैन्य ठिकाने के भीतर आने की अनुमति न होने पर सुरक्षाकर्मी ने उनसे वापस जाने को कहा, लेकिन दोनों अधिकारी अपनी कार से आगे बढ़ते रहे। अंतत: उनका रास्ता रोका गया और उन्हें वापस किया गया। इसके बाद इन अधिकारियों की गतिविधियों पर रोक लगाई गई और उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया।