अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में मंगलवार दोपहर एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने आरोपी सांसद आजम खां को तलब किया है। आजम खां इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं। पुलिस की कड़ी सुरक्षा उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी का मामला 30 जून, 2019 का है। लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट पर आजम खां की जीत की खुशी में मुरादाबाद में एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आरोप है कि इसमें भाषण के दौरान नेताओं ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी।
इसपर सांसद आजम खां व मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन समेत कई सपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच रामपुर क्राइम ब्रांच कर रही है। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए की विशेष अदालत एडीजे पुनीत गुप्ता की कोर्ट में चल रही है। विवेचक ने आरोपी आजम खां और उनके बेटे को जेल से तलब करने का आग्रह दिया था। मंगलवार को आजम खां और उनके बेटे को सीतापुर जेल से मुरादाबाद में विशेष कोर्ट में पेश किया गया। एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि सांसद को लेकर कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।
सपा सांसद, विधायक और नेता भी कचहरी में जुटे
मंगलवार को कोर्ट में आजम खां की पेशी की जानकारी मिलते ही सपा सांसद एसटी हसन, विधायक हाजी इकराम कुरैशी और जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव समेत अन्य सपा नेता व कार्यकर्ता भी कचहरी में पहुंच गए।