जयपुर। राजस्थान में जयपुर के पास नींदड गांव के किसान एक बार फिर अपनी जमीन के लिए जमीन समाधि सत्याग्रह पर उतर आए हैं। इन किसानों के नेता नगेन्द्र सिंह शेखावत ने खुद जमीन समाधि लेकर सत्याग्रह शुरू किया और आने वाले दिनों में अन्य किसान भी इसी तरह का समाधि सत्याग्रह शुरू करेंगे।
नींदड जयपुर के पास का एक गांव है, जहां की 1350 बीघा जमीन पर जयपुर विकास प्राधिकरण एक आवाासीय काॅलोनी विकसित करना चाहता है। इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने 2010 में यहां जमीन अवाप्ति की अधिसूचना जारी कर दी और मई 2013 में अवार्ड भी जारी कर दिए, लेकिन तब से अब तक यहां के किसी भी किसान ने अपनी जमीन सरेंडर नहीं की और ना ही मुआवजा लिया। इन किसानों की मांग है कि वर्ष 2014 से देश में नया भूमि अधिग्रहण कानून लागू हो चुका है और किसी चूंकि कानून लागू होने तक किसी भी किसान ने जमीन सरेंडर नहीं की थी, इसलिए अब सरकार को जमीन चाहिए तो नए कानून के तहत अधिग्रहण करे।