झारखंड में 21 सितंबर से नौवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल नहीं खुलेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार के अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन में 21 सितंबर से आंशिक तौर पर नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोलने जाने की अनुमति दी थी। लेकिन सूबे के शिक्षा और साक्षरता विभाग की माध्यमिक शिक्षा विंग ने अभी तक स्कूलों को फिर से खोलने का प्रस्ताव राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को मंजूरी के लिए नहीं भेजा है।
इससे पहले शिक्षा विभाग नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 21 सितंबर से स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रहा था। लेकिन सूबे के आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव का कहना है कि उन्हें स्कूलों को 21 सितंबर से खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 अगस्त को जारी किए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। लेकिन नौवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्रों को अपने स्कूलों में जाने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन इसके लिए उन्हें अभिभावकों की लिखित अनुमति लेनी होगी।
केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से कंटेंमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए आंशिक तौर पर स्कूल खोलने की अनुमति दी है। कई राज्यों ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 21 सितंबर से स्कूल खोलने को लेकर मनाही कर दी है। जबकि कई राज्य 21 सितंबर से छात्रों के लिए स्कूल खोलने को तैयार हैं।