नई दिल्ली। जेएनयू में हुई हिंसा की भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है। भाजपा ने कहा कि यह अराजकता की ताकतों द्वारा एक हताश प्रयास है। जो छात्रों को चारे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, अपनी सिकुड़ती राजनीतिक छाप को किनारे करने के लिए अशांति पैदा कर रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा ने कहा कि विश्वविद्यालयों को सीखने और शिक्षा का स्थान बने रहने चाहिए।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं कैंपस के भीतर हिंसा की निंदा करता हूं। मैं सभी छात्रों से विश्वविद्यालय की गरिमा बनाए रखने और परिसर में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।
जेएनयू में हुई मारपीट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिस जगह (जेएनयू) को मैं जानती हूं और याद करती हूं वह गंभीर बहस और विचारों के लिए थी, लेकिन वहां कभी भी हिंसा नहीं हुई। जेएनयू में हुई आज की घटनाओं की निंदा करती हूं। यह सरकार पिछले कुछ हफ्तों से जो भी कह रही है और वह चाहती है कि विश्वविद्यालय सभी छात्रों के लिए सुरक्षित स्थान हो।
जेएनयू में हुई मारपीट की तस्वीरों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सवाल करते कहा कि कैंपस में ये सब क्या हो रहा है। हिंसा की हम कठोर निंदा करते हैं। यह घटना पूरी तरह से विश्वविद्यालय की परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है।