बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का नामांकन खत्म होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर रविवार सुबह पटना पहुंचे। जेपी नड्डा ने यहां पर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर गया के लिए रवाना हो गए। गया के गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को वह संबोधित करेंगे। भाजपा अध्यक्ष के बिहार आने को भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज के रूप में देखा जा रहा है।
जेपी नड्डा आज सुबह करीब 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सीधे पटना जंक्शन से सटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना आए। इसके बाद उन्होंने जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गया के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे।
अगले हफ्ते आएंगे पीएम मोदी
अगले हफ्ते बीजेपी के दूसरे बड़े नेता पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में जनसभाएं करने वाले हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच चुनाव आयोग ने प्रचार अभियान को लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे। महामारी के संक्रमण को देखते हुए पहले की तरह बड़े स्तर चुनाव प्रचार और रैलियों की इजाज़त नहीं दी गई है लेकिन कुछ नियमों के साथ रैली, जनसभा और रोड शो किए जा सकते हैं।