नई दिल्ली। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission- SSC) ने जूनियर इंजीनियर 2018 भर्ती (SSC Junior Engineer Recruitment 2018) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। आयोग की तरफ से 12 दिसंबर को देर रात रिजल्ट की घोषणा की गई है। जो उम्मीदवार SSC JE Paper I 2018 परीक्षा में शामिल हुए थे वो एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि आयोग द्वारा पेपर-1 का आयोजन 23 से 27 सितंबर, 2019 तक किया गया था।
पेपर में क्वालीफाई उम्मीदवारों को पेपर-2 में शामिल होना होगा। पेपर-1 में कुल 3,77,133 अभ्यर्थी शामिल हुए थे अब ये सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कटऑफ (Cutoff) चेक कर सकते हैं और जो उम्मीदवार परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं वो पेपर-2 की तैयारी शुरू कर दें। परीक्षा की आंसर-की 14 अक्टूबर, 2019 को जारी की गई थी, जिसके बाद अब रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है।
रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है, जिसे उम्मीदवार नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर SSC JE Paper I result 2018 का लिंक नजर आएगा इस पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।
- आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट ले लें।
पेपर-1 में सफल उम्मीदवार पेपर-2 में शामिल हो सकेंगी। दूसरे पेपर का आयोजन 29 दिसंबर, 2019 को किया जा रहा है। इस भर्ती के जरिए जूनियर इंजीनियर के कुल 1601 पद भरे जाएंगे और जो उम्मीदवार सेलेक्ट किए जाएंगे उनको भारत सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने का मौका मिलेगा।