अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2019) के मद्देनजर छठ पर्व भी राजनीति दलों के लिए वोट बंटारने का जरिया बनता जा रहा है। ताजा मामले में कालकाजी में छठ घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam aadmi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के बीच उत्पन्न तनाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालात बिगड़ने के मद्देनजर मौके पर फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, विधायक सौरभ भारद्वाज, प्रकाश जारवाल, अजय दत्त, अवतार सिंह कालका, एनडी शर्मा, नरेश यादव, संजीव झा, सोमनाथ भारती, AAP नेता दिलीप पांडेय समेत कई नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हैं। सभी कालकाजी डीडीए फ्लैट्स के सामने बने डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने धरने पर बैठ गए हैं।
उधर, चितरंजन पार्क (सीआर पार्क) से निगम पार्षद सुभाष भड़ाना भी अपने समर्थकों के साथ अकेले डटे हुए हैं। दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है और तनाव की स्थिति बनी हुई है।
यह है विवाद
दरअसल, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज लगातार अंबेडकर पार्क में छठ घाट (तालाब) बनाने को लेकर अड़े हुए हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय निगम पार्षद सुभाष भड़ाना इसमें छठ घाट बनाने का विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर दोनों समर्थकों के बीच नारेबाजी चल रही है।