नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के दफ्तर में अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़फोड़ करने के बाद अब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की नज़र फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के ऑफिस पर है। मनीष मल्होत्रा का ऑफिस भी मुंबई के पाली हिल में ही है जहां कंगना का ऑफिस है। बीएमसी ने मनीष मल्होत्रा को अंडर सेक्शन 351 यानी अनधिकृत परिवर्तन (unauthorised alterations) करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बीएमसी ने फैशन डिज़ाइनर को सात दिन की मोहलत दी है और उनसे जवाब मांगा है। मनीष ने हाल ही में अपने ऑफिस के फर्स्ट फ्लोर में कुछ बदलाव कराए थे जिसके संदर्भ में बीएमसी ने उन्हें नोटिस भेजा है।
आपको बता दें कि बीएमसी ने बुधवार को कंगना रानोट के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। ये तोड़फोड़ उस वक्त की गई जब कंगना मुंबई में मौजूद नहीं थीं। हालांकि कार्रवाई करने से कुछ समय पहले बीएमसी ने कंगना के ऑफिस की दीवार पर नोटिस चिपकाया और अवैध निर्माण तोड़ने की बात कही थी लेकिन इससे पहले की कंगना ऑफिस पहुंचती उन्होंने ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी। पर राहत की बात ये रही ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में अब 10 सितंबर को सुनवाई करेगा। बॉम्बेह हाईकोर्ट ने कंगना के ऑफिस को तोड़ने को लेकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए बीएमसी से जवाब मांगा है। अब बीएमसी को इस मामले में जवाब देना होगा।
बीएमसी की इस कार्रवाई से कंगना काफी भड़की हुई हैं और लगातार शिवसेना पर हमला बोल रही हैं। उद्धव ठाकरे से लेकर संजय राउत तक पर कंगना ने हमला बोला है। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिस के अंदर के कई वीडियोज़ भी जारी किए हैं जिसमें उनका ऑफिस टूटा नज़र आ रहा है। इन ट्वीट्स के साथ कंगना ने लिखा है ‘Death Of Democrac