कानपुर। कानपुर में पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार रात हाईवे किनारे खड़े खराब ट्रक में एक ट्रक पीछे से घुस गया। इससे दोनों ट्रकों में आग लग गई और स्टीयरिंग में फंसा चालक जिंदा जल गया। दमकल की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
चौकी इंचार्ज अमित तिवारी ने बताया कि मंगलवार देर रात अजमेर राजस्थान निवासी चालक सद्दाम (32) क्लीनर रफीक के साथ ट्रक लेकर राजस्थान से कोलकाता जा रहा था। पनकी में हाईवे पर एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक खड़ा था।
इसी ट्रक से दूसरा ट्रक जा टकराया। सद्दाम स्टीयरिंग में ही फंस गया। टक्कर की वजह से दोनों ट्रक जलने लगे। रफीक तो ट्रक से कूद गया लेकिन फंसे होने के कारण सद्दाम जिंदा जल गया।
तीन घंटे तक हाइवे रहा जाम
दोनों ट्रकों में आग लगने की वजह से हाईवे पर आवाजाही थम गई। करीब तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा। दोनों ओर जाम लग गया। आग बुझाने के बाद शव को ट्रक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों को किनारे करा यातायात चालू कराया।