कानपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर हैं। सीएम के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिसंबर अंत तक यात्रियों को सवारी कराने की शुरुआत से पहले बुधवार से कानपुर मेट्रो ट्रायल रन के लिए दौड़ेगी।
चकेरी श्यामनगर में योगी आदित्यनाथ 7 जीका संक्रमित परिजनों के अलावा एक जीका संक्रमित पीड़ित से मिले। उन्होंने घर और अपार्टमेंट में जाकर परिवार का हालचाल जाना। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग से मिली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से सुरक्षा के साथ रहने की बात कही। वहीं उनके आगमन के पूर्व चकेरी के पीएसी रोड, श्यामनगर में जगह-जगह बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बल तैनात रहा। कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रस्सी लगवानी पड़ी।
इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई। श्यामनगर में सबसे पहले मुख्यमंत्री ई ब्लॉक पार्क के पास जीका संक्रमित रहे लक्ष्मी कांत मिश्रा के घर पहुंचे। यहां से वे पैदल मानस अपार्टमेंट पहुंचे। इस बीच रास्ते में साढ़े तीन साल के बच्चे युवराज से मिले।
उसने मुख्यमंत्री को देखकर जय श्रीराम बोला। यह सुनकर योगी ने बुलाया उससे नाम पूछा। दुलारकर पूछा स्कूल जाते हो। मुख्यमंत्री अपार्टमेंट के अलावा कृष्णा नगर इलाके के 7 संक्रमित लोगों के परिजनों से मिले। उनके जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
कन्ट्रोल रूम पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री कन्ट्रोल रूम में लगभग पांच मिनट रहे। इस दौरान सीएम ने आईसीसीसी की सुपरवाइजर नेहा पांडे से पूछा कि आप क्या करती हो, जिसपर नेहा का जवाब था कि सर मॉनिटरिंग का काम देखते हैं। नेहा ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हुआ कि सीएम उनसे बात कर रहे हैं।
केडीए सभागार में मुख्यमंत्री ने जीका संक्रमण रोकथाम के लिए बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि एनजीओ स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्र में फॉगिंग और सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए। जीका प्रभावित क्षेत्र में सैंपलिंग तेज करने के निर्देश दिए। सीएमओ से सर्विलांस बढ़ाने को बोला है।
घाटमपुर भाजपा विधायक उपेंद्र पासवान ने क्षेत्र में फॉगिंग नहीं होने की शिकायत की। भाजपा बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने शिकायत करते हुए कहा कि फॉगिंग के नाम पर खानापूर्ति की गई है। सीएम ने तीन माह से अधिक गर्भवती महिलाओं का हर महीने प्रॉपर टेस्टिंग और अल्ट्रासाउंड कराने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जीका के खात्मे के बाद भी गर्भवती महिलाओं की जांच होती रहेगी।
मेट्रो संचालन में पांचवां शहर बना कानपुर
मुख्यमंत्री ने कहा कि करोना के विपरीत समय के बावजूद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कानपुर मेट्रो का काम 2 साल से भी कम समय में पूरा किया है। गाजियाबाद, लखनऊ, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाद यूपी में कानपुर पांचवां शहर है, जहां मेट्रो का संचालन शुरू होने वाला है।
सीएम ने विपक्षियों पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों के भ्रष्ट और लापरवाह रवैया की वजह से कानपुर मेट्रो देरी से शुरू हो पाई। अगले चार से छह हफ्तों में कानपुरवासी अपनी मेट्रो में सफर कर सकेंगे। कानपुर वासियों को अभी से अग्रिम बधाई। मेट्रो के संचालन से कानपुर को न सिर्फ जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा।
बटन दबाकर मेट्रो ट्रेन को ट्रायल के लिए किया रवाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर पहुंचे। सीएम गुरुदेव चौराहे पर बने मेट्रो डिपो का निरीक्षण करने के बाद बटन दबाकर मेट्रो ट्रेन को ट्रायल के लिए रवाना किया। डिपो परिसर में ही मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि चार से छह सप्ताह में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल की कार्यवाही पूरी करते हुए पीएम के माध्यम से यहां के नागरिकों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।