कानपुर। कानपुर में जीका वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। शनिवार को एक साथ 13 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें तीन महिलाएं हैं। इसके साथ ही शहर में कुल जीका संक्रमितों की संख्या 79 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने संक्रमितों को फोन कर घर पर ही रहने की सलाह दी है।
नेशनल वायरोलॉजी सेंटर पुणे से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ तो सनसनी फैल गई। आनन-फानन में सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया। नए संक्रमितों को फोन कर जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई। सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया। संक्रमितों इलाज स्वास्थ्य विभाग अपनी निगरानी में कराएगा।