नई दिल्ली भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार है। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। रोहित ने मैच से एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कप्तानी और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत पर बात की। उन्होंने बताया की टेस्ट प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए पंत को टी20 फॉर्मेट में क्यों मौका मिलेगा।
रोहित ने रिषभ पंत को टी20 फॉर्मेट का एक मैच विनर खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि उनको लगातार रन बनाने की जरूत है। वह अपने दिन पर मैच को बहुत आगे बढ़ाने का हुनर रखते हैं।रोहित ने संजू सैमसन और रिषभ पंत पर सवाल किए जाने पर कहा, “दोनों विकेटकीपर जो हमारी टीम में हैं बेहद ही टैलेंटेड हैं। हम रिषभ पंत के साथ बने हुए हैं क्योंकि यही वो फॉर्मेट है जिसने उनको अलग पहचान दिलाई है। हमें अभी कुछ और समय तक उनके साथ बने रहना चाहिए। हम सभी जानते हैं कि वह अपने दिन पर कैसे खेल को आगे बढ़ा सकते हैं।”