कर्नाटक में स्कूल दिसंबर के बाद ही खुलेंगे। सूबे की सरकार द्वारा निर्धारित तकनीकी सलाहकार समिति ने राज्य सरकार को दिसंबर में स्कूल नहीं खोलने की सलाह दी है। समिति का कहना है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में समीक्षा के बाद स्कूलों को फिर से खोलने की तारीखों पर निर्णय लिया जाएगा। इस साल के अंत में कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा के बाद ही स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार किया जाएगा।
तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्षता का कहना है कि राज्य में वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में सबसे महत्वपूर्ण है कि इसका फायदा किस तरह से उठाया जाए। उन्होंने कहा कि सूबे में कॉलेजों को फिर से खोल दिया गया है। लेकिन स्कूलों के खुलने की तारीखों पर दिसंबर के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले सूबे की सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने के निर्णय को कई बार स्थगित किया है। इसलिए ही इस समिति का गठन किया गया था, जिसका उद्देश्य स्कूलों को फिर से खोलने के उचित समय के बारे में फीडबैक देना था। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों को फिर से खोलने के निर्णय को स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि नासिक में स्कूलों को 4 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसी तरह से पुणे शहर के सभी स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे। यहां पहले स्कूल 23 नवंबर से फिर से खुलने वाले थे, लेकिन अब स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। 13 दिसंबर को समीक्षा बैठक के बाद ही स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।