मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और जिओ प्लेटफार्म लिमिटेड ने सोमवार को ऐलान किया की अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक जिओ प्लेटफार्म में 5,655.75 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह निवेश जिओ प्लेटफार्म की इक्विटी वैल्यू 4.90 लाख करोड़ रुपए और एंटरप्राइज वैल्यू 5.15 लाख करोड़ रुपए पर किया गया है। इस निवेश के साथ जिओ प्लेटफार्म में सिल्वरलेक की 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी।
पिछले महीने फेसबुक ने जिओ प्लेटफार्म में 43,574 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इस निवेश के बाद जिओ प्लेटफार्म में फेसबुक की 9.99 फ़ीसदी की हिस्सेदारी हो गई है। 22 अप्रैल को रिलायंस इंडस्ट्रीज और फेसबुक ने इस निवेश की घोषणा की थी। यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश था।
पिछले साल अगस्त में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने मार्च 2021 तक कंपनी को कर्ज मुक्त बनाने का ऐलान किया था। इसी को लेकर रिलायंस कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। रिलायंस ने सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के साथ भी हिस्सेदारी बेचने को लेकर समझौता किया है।