अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल्स की कमान संभालने के दौरान कश्मीर की रहने वाली आरिफा ने यहां अपनी जीवन यात्रा शेयर की है। आरिफा कश्मीर की एक पारंपरिक नमदा बुनकर हैं और उन्होंने अपने इस प्रयास से राज्य की परंपरागत क्राफ्ट की पहचन को कायम रखा है। नमदा बुनकर ऊन से कारपेट बुनने का काम करते हैं। आरिफा ने पिछले 7 सालों में अपने साथ 25 महिलाओं को जोड़ा है और इस दिशा में वह लगातार काम कर रही हैं।
आरिफा ने कहा, ”मैंने हमेशा कश्मीर के पारंपरिक शिल्प को पुनर्जीवित करने का सपना देखा क्योंकि यह स्थानीय महिलाओं को सशक्त बनाने का एक साधन है। मैंने महिला कारीगरों की स्थिति देखी और इसलिए मैंने नमदा शिल्प को पुनर्जीवित करने के लिए काम करना शुरू किया।”
आरिफा ने कहा कि जब परंपरा आधुनिकता से मिलती है, तो चमत्कार हो सकता है। मैंने अपने काम में इसका अनुभव किया। यह आधुनिक दिन के बाजार के अनुरूप बनाया गया है। मैंने पहली बार व्यावसायिक गतिविधि के रूप में नई दिल्ली में हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी में भाग लिया था। इस प्रदर्शन से अच्छे ग्राहक और एक आकर्षक टर्नओवर मिला।
पीएम नरेंद्र मोदी के इस कदम ने मेरा मनोबल बढ़ाया है और यह मुझे शिल्प की बेहतरी के साथ-साथ पूरे कश्मीर के कारीगरों के लिए कड़ी मेहनत करने में मदद करेगा। मुझे लगता है कि अधिक महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने पर ध्यान केंद्रित करना और अन्य महिलाओं की मदद करना महत्वपूर्ण है।
मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स से सात महिलाएं सुना रहीं अपनी कहानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा था कि जिंदगी में खास मुकाम हासिल करने वाली सात महिलाएं रविवार को महिला दिवस के मौके पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपने जीवन के सफर को साझा करेंगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, “जैसा मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं विदा ले रहा हूं।”
उन्होंने कहा कि जिंदगी में खास मुकाम हासिल करने वाली सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा को मेरे सोशल मीडिया अकांउट्स के जरिए, दिन में साझा करेंगी और शायद आपसे बातचीत भी करें।” सिलसिलेवार कई ट्वीट करके प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सभी हिस्सों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं हैं।
उन्होंने कहा कि इन महिलाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया है। उनका संघर्ष और आकांक्षाएं लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं। आइए, ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाएं और उनसे सीखें।
गौरतलब है कि मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंप देंगे जो लोगों को प्रेरणा देती हैं। उन्होंने ट्वीट किया था कि इस महिला दिवस (08 मार्च), मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स उन महिलाओं को सौंप दूंगा जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरणा दी है। इससे उन्हें लाखों लोगों में जज्बा पैदा करने में मदद मिलेगी।