केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। उनके साथ उनकी पत्नी नूतन गोयल ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली। दोनों ने दिल्ली हार्ट ऐंड लंग इस्टिट्यूट में टीका लगवाया।
केंद्रीय मंत्री और उनकी पत्नी ने इससे पहले 2 मार्च को कोरोना टीके की पहली खुराक ली थी। डॉक्टर हर्षवर्धन के दफ्तर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीका दिए जाने का लाइल वीडियो शेयर किया।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने टीके की पहली खुराक लेने के बाद कहा था कि उन्हें और उनकी पत्नी को कोवैक्सिन लगाई गई है। उन्होंने यह भी बताया था कि वैक्सीन लगवाने के बाद किसी तरह की कोई समस्या नहीं हुई और वैक्सीन कोविड के खिलाफ लड़ाई में संजीवनी का काम करेगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने 250 रुपये प्रति डोज देकर टीका लगवाया था।