नई दिल्ली। बंगाल में कोरोना वायरस के चार संदिग्ध मरीजों को राज्य के बेलियाघाट आईडी और बीजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने इसका जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इनमें दो व्यक्ति उसी विमान से वापस लौटे थे, जिससे केरल के पहले मरीज चीन से लौटी थी। दो अन्य 15 जनवरी के बाद विदेश से वापस आए थे। उनमें बीमारी का लक्षण दिखने के बाद निगरानी में रखा गया है।
चीन में महामारी की शक्ल ले चुका कोरोनो वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को 57 मौतों के साथ 361 हो गई। अबतक 17,205 मामलों की पुष्टि हो गई है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि 2 फरवरी को देश भर में कोरोनोवायरस के 2,829 नए मामले सामने आए।
– बंगाल में कोरोना वायरस के चार संदिग्ध मरीजों को राज्य के बेलियाघाट आईडी और बीजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने इसका जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इनमें दो व्यक्ति उसी विमान से वापस लौटे थे, जिससे केरल की पहली मरीज चीन से लौटी थी। दो अन्य 15 जनवरी के बाद विदेश से वापस आए थे। उनमें बीमारी का लक्षण दिखने के बाद निगरानी में रखा गया है।
चीन ने सोमवार को कहा कि उसे ‘तत्काल’ सुरक्षात्मक चिकित्सा उपकरणों की जरूरत है, क्योंकि देश में कोरोना वायरस का संक्रामक तेजी से बढ़ रहा है। यहां 17,000 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘वर्तमान समय में चीन को जो चाहिए, वह है मेडिकल मास्क, प्रोटेक्टिव सूट और सेफ्टी गॉगल्स।’
–अमेरिका में कोरोना वायरस के 11 मामलों की पुष्टि हुई है। कैलिफोर्निया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान सांता क्लारा काउंटी में एक और सैन बेनिटो काउंटी में दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। सांता क्लारा काउंटी में एक महिला इस वायरस से संक्रमिक पाई गई है। सैन बेनिटो काउंटी में एक दंपती इससे पीड़ित पाया गया है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के तीसरे मामले की केरल के कासरगोड में पुष्टि हुई है। छात्र पिछले दिनों चीन के वुहान से लौटा था। वुहान से इस वायरस का प्रसार शुरू हुआ है।
– रूस ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिकों को वापस भेज सकता है। इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने सोमवार को प्रधान मंत्री मिखाइल मिशुस्टिन के हवाले से इसकी जानकारी दी। मिशुस्टिन ने रूसी निवेश फोरम 2020 को स्थगित करने का भी प्रस्ताव दिया है। रूस में वायरस के पहले दो मामले शुक्रवार को सामने आए थे।
– केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को चीन आने-जाने को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से चीन जाने से परहेज करने का आग्रह किया गया। चीनी पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा सुविधा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है। इससे पहले रविवार को, मंत्रालय ने सूचित किया था कि चीन के अलावा, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले लोगों का हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग हो रही है।
– विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन में कोरोना वायरस को लेकर अहम जानकारी और सलाह साझा की है। उसने कहा है कि इसका इलाज एंटीबायोटिक्स से संभव नहीं है। उसने कहा है कि एंटीबायोटिक्स बैक्टीरिया से निपटने में सक्षम होते हैं, वायरस से नहीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने आधिकारीक वेबसाइट पर यह सूचना दी है। अभी तक वायरस को रोकने या इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है।