केरल विधानसभा का 16वां सत्र सोमवार से शुरु हो रहा है। सत्र के पहले ही दिन पांच नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। इन विधायकों का निर्वाचन 21 अक्तूबर को हुए उपचुनाव में हुआ है।सोमवार को शुरू होने वाले सत्र में उप चुनाव के नव निर्वाचित विधायक वी के प्रशांत, के यू जिनेश कुमार, टी जे विनोद, एस उस्मान और एम सी कमरूद्दीन हैं जो सत्र के शुरूआती दिन सदन की सदस्यता की शपथ लेंगे ।
उपचुनाव के बाद पहली बार सदन की कार्यवाही शुरू होगी । 21 अक्टूबर को हुए उप चुनाव में माकपा नीत वाम मोर्चे ने दो सीटों पर और कांग्रेस नीत यूडीएफ ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है।
विधानसभा के इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है और विपक्ष मंत्रियों और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा सकता है।