राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को केजीएमयू के करीब 11 रेजिडेंट डॉक्टर और 15 कर्मचारी सहित 791 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी की एक कर्मचारी भी पॉजिटिव आई है। वहीं, पूर्व राज्यमंत्री समेत 16 मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 15 मरीज राजधानी के हैं। दूसरी ओर, 551 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
केजीएमयू प्रशासन का कहना है कि अलग-अलग विभागों की जांच कराई जा रही है। विभागों की जांच होने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। उधर, वायरस की चपेट में आए अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने ट्विटर पर जारी संदेश में खुद के संपर्क में आने वालों से जांच कराने की अपील की है।
यहां मिले मरीज
आशियाना में में 17, इंदिरा नगर में 42, आलमबाग में 41, ठाकुरगंज में 23, तालकटोरा में 19, हसनगंज में 19, गोमती नगर में 52, हजरतगंज में 21, मड़ियांव में 38, रायबरेली रोड में 23, अलीगंज में 12, कैंट में 21, जानकीपुरम में 31, कृष्णा नगर में 10, सरोजनी नगर में 13, विकासनगर में 35, नाका में 15, बाजार खाला में 14, सुशांतगोल्फ में सिटी 15, गुडंबा में 14, अमीनाबाद में 10 और वजीरगंज में 10 मरीज पाए गए हैं।
इंदिरानगर निवासी बुजुर्ग की केजीएमयू में मौत
इंदिरानगर निवासी 68 वर्षीय पुरुष की केजीएमयू कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। केजीएमयू मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि वृद्ध को 16 अगस्त को भर्ती कराया गया था।
उन्हें डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की परेशानी थी। इसी इलाके की 44 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। इन्हें 29 अगस्त को गंभीर अवस्था में उन्हें भर्ती कराया था। डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की परेशानी थी। इसी तरह अन्य अस्पतालों में भी 13 लोगों की मौत हुई है।