गृह मंत्रालय ने कृषि उपज की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उठाए कदम
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच सरकार ने खेती और किसानी को लेकर कई तरह की राहत दी है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य किसानों की मुश्किलों को दूर करना और देश में खाद्यान्न की की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना है। गृह मंत्रालय ने अपने नए आदेश में कहा, “कृषि मशीनरी (Farming Machinery और उनके कलपुर्जों (Components) की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खोली जा सकेंगी। इन चीजों की आपूर्ति करने वालों को भी इसमें शामिल किया गया है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में यह बात कही।