केरल के कोझिकोड में पिछले हफ्ते एयर इंडिया का विशेष विमान हवाई अड्डे पर उतरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 190 लोगों के साथ दुबई से आ रहा विमान हवाई पट्टी पर फिसलन की वजह से खाई में गिर गया था जिसमें पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इसके बाद घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा था।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुर्घटना में घायल हुए 92 यात्री पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। एयरलाइन ने कहा कि बृहस्पतिवार की सुबह तक पिछले चौबीस घंटे में कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों से सात यात्रियों को छुट्टी दी गई। इससे पहले बुधवार की सुबह कुल 85 घायल यात्रियों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई थी।
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा था 149 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, 23 ठीक हो चुके हैं और तीन की हालत नाजुक है। विमानन कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा कि दुर्घटना में घायल यात्रियों का कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
एयरलाइन ने बृहस्पतिवार की सुबह कहा, ‘अभी तक 92 यात्रियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’ एयरलाइन ने रविवार को कहा था कि विमान दुर्घटना में मारे गए 16 यात्रियों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।