लखीमपुर खीरी। तिकुनिया कांड में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी।जांच टीम आज कोर्ट में बैलेस्टिक रिपोर्ट और केस डायरी पेश कर सकती है। हालांकि अभी मोबाइल की फॉरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है। आशीष के साथ लवकुश और आशीष पांडे की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होगी, जो कि आशीष मिश्र की सुनवाई के बाद होगी।
तिकुनिया कांड के लिए सोमवार की अदालती सुनवाई सबसे अहम है। सोमवार को ही प्रमुख नामजद आरोपी आशीष मिश्र मोनू की जमानत अर्जी पर जिला जज मुकेश मिश्र की अदालत में बहस लगी है। सूत्र बताते हैं कि तीन बार जिला जज मुकेश मिश्र के समक्ष सुनवाई के लिए पेश हो चुकी जमानत की अर्जी पर 15 नवंबर को अंतिम रूप से निर्णायक सुनवाई की जाएगी।
इससे पहले मोबाइल जीपीएस व सर्विलांस की रिपोर्ट व एफएसएल रिपोर्ट की अनुपब्लधता के कारण जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। वहीं इस बार अभियोजन पक्ष की ओर से फाइनल सुनवाई की पूरी तैयारी कर ली गई है। जमानत सुनवाई के मद्देनजर जहां जांच टीम की ओर से पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। वहीं शासन के आला अधिकारियों ने भी इस मामले में अभियोजन पक्ष से संपर्क करते हुए बेहतर ढंग से पक्ष रखने की रणनीति बनाई है।