नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo इस महीने Reno 3 और Reno 3 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनके बारे में अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। हालांकि अभी तक इनकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उससे पहलेकंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Reno 3 Pro का रजिस्ट्रेशन पेज लाइव हो गया है। पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार 5G सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा और Snapdragon 765G प्रोसेसर दिया जाएगा।
कंपनी की साइट पर लिस्ट हुए Reno 3 Pro स्मार्टफोन का स्पष्ट डिजाइन दिखाया गया है। यह फोन रेड और ब्लू दो कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा। साइट पर जानकारी दी गई है कि Reno 3 Pro को ड्यूल बैंड 5G सपोर्ट के साथ Snapdragon 765G प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। फोन का वजन 171 ग्राम है, जबकि बॉडी 7.7mm स्लिम है। वहीं इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Oppo Reno 3 Pro की इमेज में वर्टिकल डिजाइन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं बैक पैनल में कंपनी का लोगो मौजूद है। जबकि बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। आधिकारिक रेंडर से यह स्पष्ट हो गया है कि Oppo Reno 3 Pro में कट-आउट डिजाइन के साथ पंच-होल डिस्प्ले उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने पहले ही फोन की बैटरी का खुलासा कर दिया था, जिसके अनुसार इसमें 4,025एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
वहीं पिछले दिनों Oppo Reno 3 Pro चीनी वेबसाइट TENAA पर लिस्ट हुआ था, जहां फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई थी। लिस्टिंग के अनुसार Oppo Reno 3 Pro में 1080 x 2400 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का स्नैपर और 2 मेगापिक्सल के अन्य दो लेंस होंगे। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है