लखनऊ। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच में केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी सोमवार से शराब की बिक्री शुरू कर दी गई। शराब की बिक्री शुरू होने की खबर सुनते ही ग्राहकों का दुकानों पर ताता लग गया। वहीं कई लोग लाइन लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीदते हुए नजर आए, तो दूसरी तरफ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर बोरों में और गाड़ियों में शराब की बोतलें खरीदी। इसे देखते हुए आबकारी विभाग ने एक बार में शराब खरीदे जाने की सीमा तय कर दी है।
प्रदेश के प्रमुख सचिव आबकारी विभाग संजय भूसरेड्डी ने कहा कि प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू हो गई है। तीन चार दिन सीमित मात्रा में ही लोग शराब खरीद सकेंगे। एक बार में एक व्यक्ति सिर्फ एक बोतल, दो अदधा, तीन पव्वा, दो बीयर की बोतल और तीन बीयर की कैन खरीद सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि शराब की खरीदारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करना होगा। किसी तरह का उपद्रव ना हो इसके लिए फोर्स तैनात की गई है और शराब की दुकानों के बाहर घेरे बनाए गए हैं जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।