बेंगलुरू। देशभर में इस वक्त कोरोना वायरस लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सरकार की तरफ से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। अब मंगलुरु में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने एक बस को मोबाइल बुखार क्लिनिक में (Mobile Fever Clinic) में परिवर्तित कर दिया है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते यह क्लिनिक शुरू किया गया है। इस बस को कल यानी बुधवार को हरी झंड़ी दे दी गई है।
बता दें कि चीन से फैले कोरोना वायरस से देशभर में सभी लोग परेशान हैं। कर्नाटक की पहला ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना से पहली मौत हुई थी। हालांकि इससे पहले तीन मामले केरल से सामने आए थे। इसके बाद धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी कोरोना अपने पैर पसारता गया। इस बीमारी का अभी तक कोई कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। अबतक देश में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं सक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है।