नई दिल्ली। लॉकडाउन-5.0 को लेकर जारी मंथन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। उन्होंने लॉकडाउन-4.0 को लेकर मुख्यमंत्रियों के विचार जाने और मौजूदा हालात पर चर्चा की। अमित शाह ने 31 मई के बाद लॉकडाउन को लेकर राज्यों की राय भी ली। 31 मई को लॉकडाउन-4.0 खत्म हो रहा है और आगे को लेकर मंथन जारी है। हालांकि अभी तक लॉकडाउन-5.0 को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है। उम्मीद की जा रही है कि 31 मई को पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम में स्थिति कुछ साफ कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन 11 शहरों में लॉकडाउन 5.0 लगाया जा सकता है, वे संक्रमण का ज्यादा शिकार हैं। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, सूरत और कोलकाता शामिल हैं। इन शहरों में 70% से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। केवल 5 शहरों (अहमदाबाद, दिल्ली, पुणे, कोलकाता, मुंबई) में यह आंकड़ा 60 फीसदी के पास है।
सूत्रो की माने तो गृहमंत्री ने लॉक डाउन बढ़ाया जाए या खत्म किया जाए इस पर राज्यों के बात की है। हालांकि इसके अलावा कोरोना की रोकथाम में और क्या कदम उठाये जाएं जैसे सभी मुद्दों पर मुख्यमंत्रियों की राय मांगी है। मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान शाह ने राज्यों के चिंताजनक स्थिति वाले क्षेत्रों के बारे में उनके विचार जाने और एक जून के बाद किन क्षेत्रों को खोलना चाहते हैं, इस बारे में भी उनसे राय ली गई। दिलचस्प है कि अभी तक हर चरण में लॉकडाउन बढ़ाने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बात कर उनके विचार जान रहे थे। प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की सभी कॉन्फ्रेंस के दौरान शाह भी मौजूद रहे थे।