नई दिल्ली। भारत में टेलीमेडिसिन को आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई है, जिससे ऑनलाइन डॉक्टर्स से सलाह लेने का रास्ता खुल गया है। अब पंजीकृत डॉक्टर्स मरीजों को ऑनलाइन सेवाएं दे रहे हैं, जिसमें डॉक्टर्स वीडियो कॉल, फोन कॉल और टेक्स्ट के जरिए मरीज की मदद करते हैं। इसके लिए कई पंजीकृत हेल्थकेयर वेबसाइट्स और एप्स भी मौजूद हैं, जिनके जरिए भी आप डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं। खासकर लॉकडाउन में ऑनलाइन सेवा की मांग बहुत बढ़ गई है। वैसे डॉक्टर से ऑनलाइन बात करना और सलाह लेना भले ही आसान हो गया हो, लेकिन डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह लेते समय कुछ बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए-
ऑनलाइन सलाह के लिए केवल मान्यता प्राप्त और पंजीकृत वेबसाइटों पर ही भरोसा करें।
-डॉक्टर से नाम और उनकी योग्यता के बारे में जरूर पूछें। अगर वे खुद अपने बारे में बताएं तो ज्यादा बेहतर है। कई वेबसाइट्स ऐसी सुविधा दे रही हैं।
अगर आप डॉक्टर को व्यक्तिगत तौर पर भी जानते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन सलाह लेना आसान हो जाता है।
– जब आप डॉक्टर से सलाह लें तो यह सुनिश्चित करें कि वेबसाइट पर डॉक्टर का पंजीकरण नंबर, ई-मेल या दवा का पर्चा उपलब्ध हैं।
-डॉक्टर से हस्ताक्षरित दवा का पर्चा ही लें। इसके लिए आप अपने कंसलटेंट डॉक्टर को दवा का पर्चा स्कैन कर व्हाट्सप्प और मेल पर भेजने का अनुरोध करें।
-अगर आप पहले से कोई दवा ले रहे हैं तो इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें।-हमेशा ऑनलाइन सलाह की रसीद या चालान जरूर लें। इस चालान में सलाह शुल्क जरूर दर्ज हो।
यह सुनिश्चित कर लें कि आप वीडियो कॉल में सहज हो। अगर आप वीडियो कॉल में सहज नहीं है तो आप टेक्स्ट के जरिए भी सलाह ले सकते हैं।
-अपने लक्षण को लेकर ईमानदार रहें। यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी बीमारी को लेकर हिचकिचाए नहीं, बल्कि डॉक्टर को सब कुछ विस्तार से बताएं।