लखनऊ। लॉकडाउन में नरमी मिलते ही लखनऊ में हवा की सेहत फिर बिगड़ने लगी है। लालबाग और औद्योगिक क्षेत्र तालकटोरा दोनों जगह प्रदूषण बढ़ गया है। केवल दो सप्ताह में यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) तीन से चार गुना तक बढ़ा हुआ मिल रहा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 2 मई को लालबाग में एक्यूआई 60 रिकॉर्ड हुआ। वहीं 10 दिन में 12 मई को एक्यूआई 211 हो चुका है। यह तीन गुना से भी अधिक है। हवा की सेहत संतोषजनक कैटेगरी से खराब में पहुंच गई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है। अब शासन से निर्माण शुरू करने की भी अनुमति मिल गई है। ऐसे में ये आंकड़े और खराब होने की आशंका है।
सड़कों पर बढ़ी वाहनों की संख्या
बीबीएयू के पर्यावरण विभाग के प्रोफेसर वेंकटेश दत्ता का कहना है कि पुलिस भी उतनी सख्ती नहीं कर रही है। ऐसे में वाहनों की संख्या बढ़ गई है। प्रदूषण कम रखने के लिए वाहन या निर्माण हमेशा बंद तो नहीं रह सकते हैं, लेकिन इनको वायु प्रदूषण नहीं करने के लिए तो बाध्य किया ही जा सकता है। यूपीपीसीबी सख्ती से कार्रवाई तो करे।